— विसर्जन में दिखी अलग तरह की झलकियांरामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) न्याय पंचायत जरहा में बुधवार को मा दुर्गा की प्रतिमा को गाजे बाजे के साथ भक्ति धुनों पर थिरकते हुए विसर्जित किया गया। बीजपुर दुदहिया मंदिर की प्रतिमा विसर्जन में पुरानी परम्पराओ का झलक देखने को मिला। पुराने समय के मानर डांस पे लोग थिरकते रहे वही बीजपुर बाजार के विसर्जन में कलाकारों ने राधा कृष्ण, शंकर भोलेनाथ, राम सीता,लक्ष्मण का रूप में तैयार होकर भक्ति धुनों पर नृत्य कर रहे जिसे देख भक्त मनमुग्धहो गए। पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शांति व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव अपने टीम के साथ पूरे क्षेत्र का भ्रमण करते रहे जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। जुलूस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल त्रिपाठी,यसवंतसिंह,शिवधारी गुप्ता, विकास मंगला,कमलेश,कल्याण दास,उपेन्द्र सिंह,जय प्रकाश,विजय गुप्ता, संजय गुप्ता, संदीप गुप्ता,राम अशोक,सोहन लाल,जयराम शर्मा,रामाज्ञा सिंह,लक्ष्मी कसेरा, जितेंद्र पाल, के साथ साथ हजारो की संख्या में महिलाएं,पुरूष व बच्चे विसर्जन में शामिल हुए।