चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
श्री श्री दुर्गा पूजा एवं काली पूजा सेवा समिति रेलवे दुर्गा मैदान में बने पूजा पंडाल में तीन दिवसीय गंगा आरती के तर्ज पर मां दुर्गा आरती का आयोजन किया गया। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा वहीं दो दिवसीय बूगी-बूगी नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन में नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों ने अपनी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर लोगों को हैरत में डाल दिया।
बतातें चले कि पहले सोमवार नवमीं को इसका ऑडीशन रखा गया और निर्णायक मंडल द्वारा मंगलवार को फाइनल में कुछ अच्छे टैलेंट वाले बच्चों का चयनित किया गया जिसका फाइनल मुकाबला मंगलवार रात्री किया गया जहां एक से बढ़कर एक बच्चों की डांस की प्रस्तुति देख लोग बाग झुम उठे देर रात तक चले प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आदिति सिंह और सीनियर वर्ग में आयुष्मान को निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम स्थान घोषित किया गया जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अदिति सिंह द्वितीय स्थान पर निशा व ममता ,तृतीय स्थान पर चेरी सैनी को चुना गया वही सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर आयुष्मान ,द्वितीय स्थान पर श्रेया सिंह व तृतीय स्थान पर जेसिका मुखर्जी को चयनित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में चोपन पूर्व मध्य रेलवे के मण्डल यातायात प्रबंधक मनोज कुमार रंजन द्वारा दीप प्रजल्वित करके कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।
इस मौके डी एम ओ डा. डी के यादव,एईएन अजित कुमार चौधरी,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली,थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह,आर पी एफ इंस्पेक्टर यू एस ओझा, कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह,समाजसेवी प्रदीप अग्रवाल ,मनोज चौबे, अनीश अहमद के साथ ही कमेटी के अध्यक्ष जेएम मिश्रा, आर के राम सचिव, कोषाध्यक्ष केएम सिंह, उप सचिव उमेश कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, महामंत्री अभय प्रकाश, एस एन मौर्या, एफ एन त्रिपाठी, आशीष श्रीवास्तव, राजू खान, मनोज कुमार, आर के सिंह, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन सतीश पाण्डेय ने किया।