बीजपुर(रामजियावन गुप्ता)
श्री दुर्गा पूजा समिति रिहंदनगर के तत्वावधान में मनाए जा रहे दूर्गा पूजा समारोह के पाँचवे दिन कर्मचारी कल्याण संघ के सौजन्य से आयोजित जियो म्यूजिकल नाइट के कलाकारों ने दर्शकों का जमकर किया मनोरंजन
—– नवमी तिथि को आयोजित खिचड़ी भोग में परियोजना व आस-पास के ग्रामीण इलाकों से आए हुए लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया महाप्रसाद
बीजपुर। (सोनभद्र)। एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में श्री दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे छः दिवसीय दुर्गा पूजा कार्यक्रम के अंतिम दिन मंगलवार को परियोजना के सोन-शक्ति स्टेडियम में रावण व मेघनाद का पुतला दहन किया गया । समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समूह महाप्रबंधक (रिहंद) व पूजा समिति के अध्यक्ष रंजन कुमार ने अन्य सहअतिथियों के साथ पुतला दहन के पूर्व विधि-विधान से वेद मंत्रों के उच्चारण के बीच पूजा प्रक्रिया को पूर्ण किया । इसके पूर्व सोन-शक्ति स्टेडियम में पधारे हुए मुख्य अतिथि एवं सहअतिथियों का स्वागत पूजा समिति के पदाधिकारियों ने उन्हें गुलदस्ता प्रदान कर के किया । स्टेडियम में जैसे ही रावण व मेघनाथ का पुतला मुख्य अतिथि के द्वारा चलाए गए बाणों से किया गया वैसे ही समूचा स्टेडियम व आस-पास का क्षेत्र जय श्रीराम के जयकारों से गूँज कर भक्ति रस से सराबोर हो गया । रावण व मेघनाथ के पुतला दहन के पूर्व स्टेडियम में आतिशबाज़ी का का लुत्फ भी दर्शकों ने जमकर उठाया ।
दसमी के दिन सुबह में दशमी पूजा, पुष्पांजलि, दधिकर्मा एवं अपराजिका पूजा करने के पश्चात दोपहर में देवी बरन एवं सिंदूरदान के पश्चात विसर्जन शोभायात्रा का भी आयोजन किया गया ।
दुर्गा पूजा कार्यक्रम के पाँचवे दिन रात्रि में कर्मचारी कल्याण संघ के सौजन्य से जियो म्यूजिकल नाइट में आए हुए बॉलीवुड के कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए उन्हें देर रात्रि तक पूजा पंडाल में बांधे रखा । म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम में बॉलीवुड से पधारे हुए कलाकार व फनकारा कलाकारों ने भक्ति गीत, फिल्मी गीत व सामूहिक नृत्यों की मोहक प्रस्तुति पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी । श्याम रंगीला ने मोदी, राहुल, अमित शाह, एवं बाबा रामदेव की की बॉली में आवाज निकाल कर दर्शकों को तालियाँ बजाने पर बाध्य लार दिया । उनके द्वारा सुनाया गया विभिन्न चुटकुला भी दर्शकों को हँसाते हुए लोट-पोट कर दिया । महा नवमी के दिन पूजा पंडाल में दिन में महा नवमी पूजा, पुष्पांजलि एवं खिचड़ी महाभोग का आयोजन भी किया गया । खिचड़ी महाभोग में रिहंद परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों के साथ-साथ परियोजना में कार्यरत विभिन्न संविदा कर्मियों व उनके परिजनों के अलावा आस-पास के ग्रामों से आए हुए लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने सिरकत करके महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, महाप्रबंधक (प्रचालन) ए के चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, पूजा समिति के महासचिव मुकुल राय, विभागाध्यक्षगण, वर्तिका महिला मण्डल की पदाधिकारी महिलाएँ, कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कान्त, विभिन्न यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण, पूजा समिति के अन्य अधिकारी व सदस्यगण, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) ऋतेश भारद्वाज व अनित कुमार, सुमेर सिंह, एम पी सिंह सीसोदिया, पंकज कुशवाहा, राजेंद्र कुमार, विमल कुमार शर्मा, मुकेश कुमार आदि के साथ-साथ हजारों की तादात में दर्शकगण उपस्थित थे ।