सोनभद्र। भारत सरकार द्वारा स्वच्छता ही सेवा का अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य केंद्रों में कायाकल्प को लेकर सोनभद्र के जिला संयुक्त अस्पताल का टीम ने आज दो दिवसीय दौरा किया।

कायाकल्प टीम का नेतृत्व कर रहे विभोर कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे काया कल्प अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिला अस्पताल की साफ सफाई को लेकर जांच किया जा रहा है, यह जांच दो दिन तक चलेगी इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आज जिला संयुक्त अस्पताल का कायाकल्प टीम ने कार्यालयो की सफाई , ओपीडी की सफाई , लैब की सफाई व उपकरणों के रख रखाव का जांच किया।

इस दौरान टीम ने जिला अस्पताल के लैब का जांच किया जहां उसे तमाम खामियां मिली जिस पर टीम द्वारा नाराजगी जताई गई। काया कल्प टीम ने लैब के सभी स्टाफ से ब्लीचिंग बनाने , उसके उपयोग के तरीके, अपशिष्टों के रखने व लैब के उपकरणों का इस्तेमाल करने के विषय मे जानकारी लिया। लैब स्टाफ द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही देने पर कड़ी फटकार भी लगाया। इस जांच के दौरान लैब के शौचालय से आने वाली दुर्गन्ध तथा खून जांच के लिए आये उपकरण का उपयोग नही करने पर टीम ने नाराजगी प्रकट किया। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकिस्ताधीक्षक डा. पीबी गौतम, डा. आरपी यादव , जेएन सिंह , सुनील कुमार समेत जिला अस्पताल के स्टाफ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal