बभनी थाना के खाड़ीटोला में एक घर मे छापेमारी कर 25 पेटी शराब पकड़ा
सी. ओ.दुद्धी संजय वर्मा के निर्देश पर की गई कार्यवाही
पंकज सिंह/विकास@sncurjanchal

बभनी थाना के ग्राम पंचायत पूर्वी देवहार के छमुहा रोड स्थित खाड़ीटोला में सी ओ दुद्धी संजय वर्मा के निर्देश पर म्योरपुर पुलिस ने सोमवार की शाम एक घर मे छापे मारी कर 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया किया है।जबकि आरोपी घर मालिक मंगरु उर्फ भगवान दास पुत्र रामबृक्ष मौके से फरार हो गया। सी ओ दुद्धी श्री वर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अंग्रेजी शराब तस्कर मनरु गोड के घर मे बैढन से शराब लाकर रखा जाता था और वहां से आसपास के गांव और किराना दुकान पर बेचता था। म्योरपुर पुलिस ने घर मालिक मंगरु उर्फ भगवान के खिलाफ आकबकारी एक्ट के तहद मामला दर्ज किया है।और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।दूसरी तरह स्थानीय ग्रामीणों की माने तो शराब तस्करी का धंधा पिछले दो साल से चल रहा था।तस्कर बैढन से शराब लेकर जंगल किनारे घर बदल बदल कर रखता था। ग्रामीणों ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि म्योरपुर पुलिस ने शराब तस्कर को आरोपी नही बनाकर भाड़े पर कमरा देने वाले को ही आरोपी बनाया है।जिसकी जांच होनी चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal