शाहगंज।सोनभद्र-(सर्वेश श्रीवास्तव)

थाना अंतर्गत महुअरिया मे वन चौकी से कुछ दुरी पर विजय कुमार पुत्र शिवहरट निवासी सरवट थाना घोरावल उम्र लगभग 24 वर्ष ने पेड पर गमछे के सहारे लटककर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। अलसुबह जब वन चौकीदार ने युवक को पेड पर लटकते देखा तो फौरी तौर पर सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने शव को उतारकर देखा तो जेब में एन्ड्राइड मोबाइल मिला जिसके सहारे मृतक की पहचान हो सकी एक साईकिल भी वन विभाग के गेट के पास खडी मिली उधर कुछ ग्रामीणों ने कहा कि दोपहर में युवक दिखाई दिया था। मृतक के चचेरे भाई राजेंद्र ने बताया कि विजय की शादी रयबरी मे दस वर्ष पुर्व हुई है और चार बच्चों में तीन लडकी एवं एक लडका हैं। दोपहर साइकिल से नवमी तिथि को होम साकला कराने के लिए ससुराल रयबरी को निकला था लेकिन ससुराल न पहुचकर जंगल में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। एस आई साहिद यादव ने बताया कि मृतक के शव को परिवार के साथ जिला अस्पताल भेज दिया गया है और परिवार वालो को मोबाइल एवं साईकिल सुपुर्द कर दिया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal