पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncujanchal

अधर्म, अन्याय और अहंकार पर धर्म, न्याय और विनम्रता की विजय के महापर्व ‘विजयादशमी’ के शुभ अवसर पर म्योरपुर खेलन मैदान पर आज दशहरा मेले की तैयारी में दुकानदार जुट गए है बताते चले कि रामलीला कमेटी द्वारा इस वर्ष 35 फिट लम्बा रावण का पुतला बनवाया गया जो आकर्षक का केंद्र होगा एनएससी उर्जान्चल आपसे अनुरोध करता है मेले अगर आप मेले में छोटे बच्चे ला रहे है तो बच्चे की जेब मे एक पर्ची में नाम पता मोबाइल नम्बर लिख कर अवश्य डाल दे जिससे मेले में खोय हुए बच्चे की पहचान हो सके

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal