
मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
मामला आगर मालवा जिले की सुसनेर तहसील के सोयत का है। जंहा पर सोयत से कुछ दूरी पर डोंगरगांव के पास चवली नदी की पुलिया पर रेलिंग नही होने से सोमवार 7 अक्टूम्बर को सुबह 6 बजे के करीब एक कार पुलिया से नीचे जा गिरी थी। जानकारी के अनुसार कार में दोनों पति पत्नी सवार थे। घटना स्थल राजस्थान की सीमा पर होने के कारण कार में सवार संतोष पूरी को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया था। फिर संतोष को झालावाड़ से इलाज के बाद वापस घटना स्थल पर अपनी पत्नी रिंकु की तलाश करने के लिए लाया गया था। घटना के समय घटनास्थल से निकल रहे कुछ राहगीरों के द्वारा संतोष को बचा लिया था। इनकी पत्नी रिंकू पूरी की तलाश सुबह से ही जारी थी। जिसका शव घटना के 13 घंटे बाद घटना स्थल से 3 से 4 किलोमीटर के बीच की दूरी पर रेस्क्यू टीम में लगे तलाशी कर रहे घोताखोरो को मिला। मामला राजस्थान का होने के कारण महिला का शव झालावाड़ अस्पताल में पीएम के लिए भेज दिया गया है। जंहा पर महिला का पीएम सुबह अस्पताल में होगा।

हम आपको बता दे कि यह घटना स्थल मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच दोनों राज्यों की सीमा पर स्थित चवली नदी पर बिना रेलिंग की पुलिया का है। इस घटना की जानकारी लगते ही जिले से राहत एंव बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया था।राजस्थान और सोयत के मछुआरों के साथ ही सोयत के एसआरडीएफ के सदस्यों द्वारा संतोष की पत्नी रिंकू का खोजबीन तलाशी अभियान घटना के बाद से ही जारी था। यह दोनों पति पत्नी पुष्कर से दर्शन कर कार से वापस अपने घर इंदौर की ओर जा रहे थे। इस बीच डोंगरगांव से करीब 4 किलोमीटर दुर राजस्थान की ओर इंदौर- कोटा मार्ग पर स्थित बिना रेलिंग की चवली नदी की पुलिया पर से आज सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग इनकी कार नदी में गिर गई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal