घोरावल (वीरेंद्र नाथ मिश्रा): सोमवार को स्थानीय पुलिस ने कन्हारी गांव निवासी जीवबोधन (60) का डॉक्टरी परीक्षण सरकारी अस्पताल में करवाया। पुलिस ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के कन्हारी गांव में गत 13 सितंबर को भूत प्रेत जादू टोना को लेकर कुछ लोगों ने मिलकर गांव की एक वृद्ध महिला समेत तीन लोगों को घर में बंधक बनाकर बड़ी बेरहमी से मारा पीटा था। यहां तक कि उनके कपड़ों से कैरोसिन की बदबू आ रही थी। मुंह में पेट्रोल भी डाल दिया गया था। घटना के कुछ घंटे बाद जिला अस्पताल पहुंचते-पहुंचते वृद्ध महिला लाची देवी की मौत हो गई थी। इस घटना में उनके साथ घायलो मे उनके देवर मुंशीलाल तथा जीवबोधन भी थे।जिनका उपचार जिला अस्पताल में हुआ था। इस घटना में छह नामजद आरोपियो के अलावा मामले में प्रकाश में आए दो ओझाई करने वाले भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal