
वन्य जीवप्राणी सप्ताह का हुआ समापन
म्योरपुर सोनभद्र विकास अग्रहरी/पंकज सिंह
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम देवरी,रासपहरी, कुंडाडीह में वन विभाग ने सोमवार को गोष्टी का आयोजन कर वनजीव प्राणियों के बारे में ग्रामीणों को जागरूकता अभियान चलाया वन क्षेत्रीय अधिकारी शहजादा स्माइलुद्दीन ने बताया कि 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक वन विभाग वन रेंज क्षेत्र के ग्रामीणों अंचलों में जाकर ग्रामीणों को वनों में रहने वाले प्राणियो के बारे में बताया कि मानव जिस प्रकार अपने औलाद की सुरक्षा एवं उसकी चाह में स्वम् अपनी जिमनेदारी का निर्वहन करता है ठीक उसी प्रकार हमे वन्य जीओ के सुरक्षा एवं सम्वर्धन में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए प्रकृति ने कितने भी प्राणियो को जन्म दिया है वे सभी हमारे पर्यावरण की सुरक्षा में कही न कही अपना योगदान निभाते है इस लिये यह परम कर्तब्य होना चाहिए कि हम वन्य जिओ की अपने परिवारीजनों की तरह देख रेख एवं सुरक्षा करे वन्य जिओ का शिकार करना अवैधानिक है जो दण्डनिय भी है वन्य जन्तुओ की शिकार करने वालो कि सूचना बन विभाग को अवश्य दे ताकि इनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके उक्त बातें क्षेत्रीय वनाधिकारी म्योरपुर शहजादा स्माइलुद्दीन ने वनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा हाल में कहा इस दौरान यज्ञ नरायण,वन दरोगा विजेंद्र कुमार सिंह,शेषमणी श्रीवास्तव,ओम प्रकाश जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal