
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)शनिवार की रात सप्तम नवरात्र पर्व पर बीजपुर पुनर्वास स्थित दूधहिया देवी मंदिर प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा पंडाल का भव्य उद्धघाटन मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया सर्वप्रथम विधायक ने माँ दूधहिया देवी के मंदिर में माथा टेका पंडाल में स्थापित दुर्गा माँ की भव्य प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन के बाद आरती उतारी उसके बाद दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने विधायक हरिराम चेरो का फूलो की मालाओ से भव्य स्वागत किया।

विधायक ने उपस्थित विशाल जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा की श्रीराम के रास्ते पर चल हमे अपना जीवन सवारना चाहिए हर किसी को चाहे 10 मिनट के लिए ही क्यों न हो पूजा जरूर करनी चाहिए पूजा करने से आत्मिक बल मिलता है विधायक ने बताया कि बीमार होने के बाद भी दूधहिया माँ की शक्ति मुझको यहाँ खीच लायी है मैं आप सबका आभारी हूँ जो इस पवित्र नवरात्र में मुझको माता रानी के दर्शन करवा दिए विधायक ने जमकर मातारानी के जयकारे ग्रामीणों से लगवाए।कार्यक्रम का सफल संचालन

धनजंय शर्मा ने किया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पाल,अरविंद सिंह,अजय सिंह,शिवधारी गुप्ता, कल्याण दास, कमलेश, अनिल मेहता,सुरेंद्र अग्रहरी, केदार यादव,ईश्वरी प्रसाद,ओमप्रकाश, विकास मंगला,अनिल त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, डॉ विनय श्रीवास्तव, विश्राम सागर के साथ सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal