रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र )एनटीपीसी रिहन्द के स्टेडियम में विजया दशमी के पर्व पर 40 फिट के रावण और 30 फिट के मेघनाथ का विशालकाय पुतला इस बार के मेले में आकर्षण का केंद्र होगा। बताया जाता है कि पूर्ण रूप से लकड़ी, बाँस, फट्टी, घास, पेपर, रस्सी, से निर्मित विशालकाय रावण के पुतले का निर्माण भदोही के कलाकार मकबूल खान के द्वारा किया जा रहा है। भदोही से आये कई कलाकारों ने रावण और मेघनाथ के पुतले के निर्माण में जी जान से लगे हुए है ।पुतले में लाखों रुपये के आतिशबाजी रंग रोगन के लिए भी बिशेष ब्यवस्था बनाई गई है। दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र हो इस लिए प्रमुख कलाकार मकबूल भाई स्वयम मॉनिटरिंग कर रहे है। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनटीपीसी रिहन्द परियोजना आवासीय परिसर स्थित सोनशिखर स्टेडियम में विजया दशमी के पर्व पर मेले का आयोजन किया गया है। जिसमे रावण के पुतले का दहन देखने क्षेत्र के हजारों युवा, महिला, पुरुष, बच्चे, सहित ग्रामीण जनता आती है जो लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।