वाराणसी पुलिस ने दो अलग-अलग थानों में चोरी में संलिप्त 6 अपराधियो को भेजा जेल

वाराणसी।जनपद वाराणसी/थाना रोहनियां
02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी के लगभग 05 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद कर भेजा जेल।वही चोरी के 10,020/-रू0 नगद भी बरामद

बताते चले कि दिनांक 04.10.2019 काी सांय को थाना रोहनियां पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर औढ़े जाने वाले तिराहे हाईवे सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान 02 शातिर चोर 1.रोहित, 2.शिवम को गिरफ्तार किया गया तथा 01 अपचरी हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के लगभग 05 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, चोरी के 10,020 रू0 नगद बरामद हुए।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना रोहनिया पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रोहित निवासी अमराखैरा चक थाना रोहनियाॅ जनपद वाराणसी।
2. शिवम निवासी अमराखैरा चक थाना रोहनियां जनपद वाराणसी ।
बरामदगी
1. चोरी के लगभग 05 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात(सोने का 01 मंगलसूत्र, 01 सोने का नग हार, सोने की 01 नथिया, सोने की 04 चूड़ियां, सोने की 01 जोडी कान की बाली, सोने का 01 जोड़ी टाप्स, सोने का 01जोड़ी झुमका, सोने की 02 चेन, चांदी की 01 जोड़ी जीवित्पुत्रिका, 01 चांदी की पेजनी, 01 चांदी की करधनी, चांदी की 01 जोड़ी पायल आदि)
2. चोरी के 10,020/रू0 नगद

जनपद वाराणसी/थाना मिर्जामुराद 04 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का लगभग 10 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी के लगभग 02 लाख रू0 नगद आदि बरामद कर भेजा जेल।

दिनांक 05.10.2019 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर मेहदीगंज नहर पुलिया चैराहे पर चेकिंग के दौरान 04 शातिर अभियुक्त 1.साहिल उर्फ नत्थू, 2.जितेन्द्र, 3.धर्मप्रकाश, 4.अनिल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी के सोने के 207 ग्राम व चांदी के 760 ग्राम जेवरात कीमत लगभग 10 लाख रू0, चोरी के लगभग 02 लाख रू0 नगद व 01 चार पहिया वाहन, 01 दो पहिया वाहन आदि बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनमें अभियुक्त साहिल उर्फ नत्थू के विरूद्ध जनपद वाराणसी के विभिन्न थानों में चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट आदि के 15 अभियोग, अभियुक्त जितेन्द्र, धर्मप्रकाश व अनिल के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी आदि के 08-08 अभियोग पंजीकृत हैं।
पूछतांछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी आदि की कई घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पर अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. साहिल उर्फ नत्थू निवासी ग्राम भड़ाव थाना जन्सा जनपद वाराणसी।
2. जितेन्द्र निवासी गरथमा थाना चोलापुर जनपद वाराणसी।
3. धर्मप्रकाश निवासी ग्राम रखौना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
4. अनील निवासी ग्राम बन्देपुर(खुशयारी)थाना रोहनिया जनपद वाराणसी।
बरामदगी
1. चोरी का लगभग 10 लाख रू0 कीमत के सोने-चांदी के जेवरात(सोने के 207 ग्राम व चांदी के 760 ग्राम)
2. चोरी के लगभग 02 लाख रू0 नगद
3. 01 कार, 01 मोटर साइकिल आदि

Translate »