प्रयागराज-लवकुश शर्मा
हंडिया-जहां एक तरफ नवरात्रि का पर्व चल रहा है भक्तों में अजब खुशी ही दिखाई पड़ रही है। वही कस्बा हंडिया के वार्ड नंबर 5 में स्थित माता रानी का पंडाल लगा है। जहां पर प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। भंडारे में कभी पूरी सब्जी कभी हलवा पूरी तो कभी खीर पूरी प्रसाद के रूप में बांटी जा रही है जिसका भक्तगण जमकर आनंद ले रहे हैं भंडारे में प्रसाद लेने की होड़ मची रहती है ।महिला पुरुष और बच्चे प्रसाद लेने के लिए भीड़ में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करते हैं । भंडारे में मुख्य रूप से बेचन लाल पाल गुलाब पाल कल्लू भारतीय पोडई भारतीय बाबा भारतीय अशोक एडवोकेट लल्ला भरतीया सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal