हिण्डाल्को को सीम नेशनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड 2019 का राष्ट्रीय पुरस्कार

अवार्ड ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र के साथ एस.एन. जाजू व हिण्डाल्को के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण

रेणुकूट, दिनांक 5 अक्टूबर – आदित्य बिड़ला समूह की अग्रणी कमपनी हिण्डाल्को इसडस्ट्रीज़ लिमिटेड को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए ‘‘सोसाइटी ऑफ इनर्जी इन्जीनियर्स एण्ड मैनेजर्स’’ द्वारा ‘‘सीम नेनल एनर्जी मैनेजमेंट अवार्ड-2019’’ का राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पुरस्कार के लिए विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 300 कम्पनियों ने भाग लिया। निर्णायकों ने अल्युमिनियम उत्पादन के क्षेत्र में सबसे प्रतिठित वर्ग में हिण्डाल्को, रेणुकूट का चयन कर पुरस्कार के लिए अपनी संस्तुति दी।दिनांक 26 सितम्बर 2019 को इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘स्नेमा’ के चेयरमैन जय कुमार नायर व बीईई के एनर्जी इकोनॉमिस्ट व सीम के राष्ट्रीय सचिव जी. कृणकुमार ने हिण्डाल्को, रेणुकूट का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता व गौवर वर्मा को अवार्ड ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।इस उपलब्धि पर हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ. एस.एन. जाजू ने कारख़ाने में ऊर्जा संरक्षण व दक्षता बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्थान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे ही जुनून के साथ ऊर्जा के क्षेत्र में नये मानक व कीर्तिमान स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर वरिष्ठअधिकारी के.पी. यादव, सतीश आनंद, डॉ. जगपाल सिंह, शब्देन्दु मोहन, बी.जे. अलेक्जेन्डर, संजीब राजदेरकर, मुकेश मित्तल, विनोद ठाकुर, राजीव झुनझुनवाला, विवेक कुमार, दीना जायसवाल आदि ने समस्त कर्मचारियों को बधाई दी।

Translate »