केकराही/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)-राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पिपरा गाँव में हाईटेंशन बिजली का तार घर पर टूट कर गिरने से गाँव की 28 वर्षीय महिला रम्पा देवी पत्नी बबलू पटेल बुरी तरह से झुलस गई।स्थिति गम्भीर बना हुआ है।अपना दल युवा मंच के जिलाध्यक्ष श्री मुकेश पटेल तरंग के सहयोग से महिला को जिला अस्पताल लोढ़ी में भर्ती कराया गया है।डॉक्टरों द्वारा स्थिति नाजुक बताई जा रही हैं लोगो के द्वारा कई मर्तबा सम्बन्धित विभाग का ध्यान आकृष्ट कराया गया कि पसही सबस्टेशन के सभी फीटरो का तार जर्जर है। जिसका मरम्मत करा कर सही कर दिया जाय जिससे बड़ी से बड़ी दुर्घटना कभी भी भविष्य में घटित हो सकती हैं।लेकिन विभाग के लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा कोई भी विचार नही किया गया जिससे आज इतनी बड़ी घटना घटित हो गयी जिसका जिम्मेदार कही न कही सम्बन्धित विभाग है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal