ब्रेकिंग/घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) शुक्रवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुलजिम का मेडिकल बनवाने के लिए अस्पताल गए कांस्टेबल तथा डॉ0 में झड़प हो गई। सिपाही का आरोप है कि डॉ ने मेडिकल बनाने से इंकार कर दिया।
आग्रह करने पर डॉ ने उनके ऊपर हाथ चला दिया। सिपाही ने इस घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को दी।मौके पर कोतवाली निरीक्षक चंद्र प्रकाश पांडेय अस्पताल पहुंचे। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे। चिकित्सक का आरोप रहा कि सिपाही के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है।बल्कि सिपाही उनके साथ बदतमीजी से पेश आ रहे थे। कोतवाल ने मामले से एसडीएम को अवगत कराया। थोड़ी देर में उपजिलाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और मामले को सुना। एसडीएम ने दोनों पक्षों को जिला मुख्यालय पर चलने के लिए कहा। सिपाही तथा डॉ को जिला मुख्यालय ले जाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal