
बाढ़ का पानी तेजी से निकालने के लिए लगाए 4 बड़े जल निकासी पंप
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) हालिया वर्षों की सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहे बिहार राज्य की मदद के लिए आगे आई है। कंपनी ने भारी मात्रा में इकट्ठा हुए पानी को तेजी से बाहर निकालने में अपनी महारत का इस्तेमाल करते हुए बिहार की राजधानी पटना में अपने चार जल निकासी पंप तैनात किए हैं।
ये पंप पटना के राजेंद्र नगर, सैदपुर एवं पाटलिपुत्र जैसे निचले रिहाइयशी इलाकों से बाढ़ का पानी निकालकर वहां के निवासियों को राहत प्रदान कर रहे हैं। दो पंप एक हजार गैलन प्रति मिनट और दो पंप पांच-पांच हजार गैलन प्रति मिनट की गति से बाढ़ के पानी को रिहायशी इलाकों से निकाल रहे हैं।
गौरतलब है कि गत सप्ताह पटना सहित बिहार के कई शहरों को मात्र 02 दिनों में वहां होने वाली औसतन सालाना बारिश की 40 प्रतिशत बारिश का सामना करना पड़ा, जिससे वहां भीषण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal