
रेणुकूट, 4 अक्टूबर – हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ कार्यक्रम के तहत समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए दुद्धी, बभनी एवं म्योरपुर विकास खण्डों में जागरुकता रैली, कठपुतली नृत्य, नुक्कड़ नाटक, जादू आदि कार्यक्रमों के द्वारा ग्रामीणों को जागरुक किया गया। उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं से अपने-अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया गया। उन्हें बताया गया कि कैसे प्लास्टिक की थैलियों से हमारे पर्यावरण व समाज को नुकसान पहुंच रहा है। पॉलीथीन व एक बार इस्तेमाल किए जाने वाले प्लास्टिक की वजह से फैलने वाले प्रदूण के चलते कैसे हमारे नागरिक, बच्चे व जानवरों का हाल बेहाल हो रहा है। उन्हें बताया गया कि इनके उपयोग से कैसे हमारी खेती भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों को बताया गया कि अपने गांव को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ग्राहकों के साथ-साथ दुकानदारों की भी जिम्मेदारी बनती है।उक्त अभियान के तहत बभनी के डगडऊआ टोला में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली नृत्य व जादू के माध्यम से, म्योरपुर के देवरी ग्राम पंचायत तथा दुद्धी के नगवां, गुलालझरिया, दिघुल, केवाल आदि गांवों में रैली व सभायें आयोजित करके ग्रामीणों को स्वच्छता संदे के साथ ही प्लास्टिक मुक्त समाज के लिए जागरुक किया गया।कार्यक्रम के दौरान हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने कहा कि हिण्डाल्को क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु प्रतिबद्ध है और आगे भी ऐसे जन जागरुकता के कार्यक्रम चलते रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में ग्रामीण विकास कार्यकर्ता दिने यादव, कृण कुमार, लालके आदि का अहम योगदान रहा।जगरुकता कार्यक्रम में उमड़ी ग्रामीणों की भीड़।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal