युमंद ने अपर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित कर,नशे के कारोबारियों पर कार्यवाई की मांग

सोनभद्र।युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल(पीआरडी) विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने लोकप्रिय अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह व सीओ सिटी को नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई के लिए बुके भेंटकर सम्मानित किया।

संगठन के जिलाध्यक्ष सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा कि जनपद के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक एंव अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है जिससे नशे का सामान बेचने वाले लोग दहसत में है।उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से बताया कि अभी भी कुछ लोग चोरी छिपे भांग की दुकानों पर गांजा बेच रहे है है,जिससे वे नशामुक्ति अभियान को प्रभावित करने का काम कर रहे है।उन्होंने मांग की है कि ऐसी भांग की सभी दुकानों पर औचक छापा मारा जाए जिससे गांजे के कारोबारी रँगे हाँथ पकड़े जाए और उनको बेनकाब किया जाये।जिला मंत्री मनोज कुमार दीक्षित व सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि संगठन के द्वारा लगातार जनपद के युवाओ के भविष्य को बचाने को लेकर नशामुक्ति अभियान चलाकर युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलायी जा रही हैं।शपथोंपरान्त युवाओ को खेल कूद सामग्री बालीबाल फुटबाल चेस्ट स्पलेंडर इत्यादि देकर युवाओ को नशे के लत से बाहर निकालते हुए खेल के तरफ प्रेरित किया जा रहा है।जहाँ नशे से स्वास्थ्य बर्बाद हो रहा था वही खेल सामग्री के वितरण से स्वास्थ्य मजबूत हो रहा है। बीमारी दूर हो रही हैं।वही डॉ0 नीरज मिश्रा व घोरावल ब्लॉक के सचिव बिरजू पटेल ने बताया कि नशामुक्ति का संदेश जन जन तक पहुँचाकर लोगो को नशे के दुष्प्रभाव के बारे जागरूक किया जायेगा।नशे की आदत जिसने भी डाली उसका जीवन शेष ही बचा है।जो लोग भी नशे का सेवन कर रहे हैं।वे लोग जानकर अनजान हो रहे हैं।क्योंकि किसी भी तम्बाकू के पूड़ियाँ पर स्पष्ट शब्दों में लिखा रहता है कि तम्बाकू जानलेवा है।उसके बाद भी लोगो के आँख की पट्टी नही खुल रहा है और कहा कि जनपद सोनभद्र के पुलिस विभाग के तरफ से जो भी नशामुक्ति अभियान के क्षेत्र में कार्यक्रम चलाया जा रहा है वो काबिले तारीफ है।हम जनपद के युवाओं का उत्साह और बढ़ा है। कही न कही नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगो को निरन्तर जागरूक किया जाएगा।इस मौके पर आलोक पाण्डेय,अनुज पांडेय, छविनाथ इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Translate »