
दो सगे भाईयो सहित माँ की मौत
सिंगरौली –
जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी से आगे जमगड़ी स्थित महान नदी के पास बेलगाम हाइवा ने एक मोटर सायकल को सामने से टक्कर मार रौंद दिया। हादसे में मोटर सायकल सवार दो सगे भाइयों सहित मां की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद जहाँ चालक हाइवा को छोड़ कर फरार हो गया वहीं राहगीरों व स्थानीय जनों ने चका जाम कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलवार निवासी मृतिका महिला सियाकुमारी शाह उम्र 38 वर्ष अपने दो बच्चे सुनील शाह उम्र 24 वर्ष व अनिल शाह उम्र 14 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने किसी काम से ग्राम कर्सुआलाल जा रही थी कि जैसे ही अमिलिया घाटी के आगे ग्राम जमगडी स्थित महान नदी के पास जैसे ही पहुंचते हैं कि विपरीत दिशा से एस्सार कोल्यार्ड गजरा बहरा से कोयला लेकर आ रहे तेज रफ्तार बेलगाम हाईवा क्रमांक MP 66 H 1798 ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में दोनों सगे भाइयों सहित मां की दर्दनाक मौत हो गयी । मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। उक्त घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी सरई पुलिस को दी। घटना की जानकारी लगते ही सरई पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जहां आक्रोशित चका जाम की हुई भीड़ को सरई पुलिस ने समझाइस दे किसी तरह से शांत किया। तत्पश्चात पंचनामा प्रक्रिया उपरांत शव को पीएम हेतु भेजा। पुलिस हाईवा को अपने कब्जे में ले विवेचना में जुट गयी।
*दो बहनें हुई अनाथ*
बताया जा रहा है कि मृतक भाइयों के पिता की मौत चार वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी और घर में मॉ, दो बेटे सुनील – अनिल एवं दो बच्चियों रीनी एवं रीनू थी। जिनके सहारे घर चल रहा था, लेकिन गुरूवार की दोपहर हुए हादसे में मॉ और दोनों बच्चो की घटना स्थल पर ही मौत जाने से दोनों बच्चियों के सिर से मां – बाप के साथ भाइयो का भी सहारा छीन गया। अब उन बच्चियों का पालन पोषण करने वाला कोई नही बचा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal