
प्रयागराज- लवकुश शर्मा
प्रयागराज- प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के निकट प्रयागराज प्रतापगढ़ हाईवे मार्ग किनारे मैजिक चालक का शव शीशम के पेड़ से लगे फांसी के फंदे से झूलता मिला मामले की जानकारी सोरांव को पुलिस मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना देकर लाश कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के हरवारा गांव निवासी रामनरेश यादव का लड़का विपुल यादव 25 मंगलवार को मैजिक में कोई सामान लादकर रायबरेली गया था। जिसके पश्चात बुधवार सुबह विपुल यादव का शव सोरांव थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के समीप प्रयागराज-प्रतापगढ़ हाईवे के किनारे एक शीशम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला।और उसकी मैजिक भी घटनास्थल के निकट खड़ी मिली। जिसकी सूचना मिलने पर सोरांव पुलिस मौके पर पहुंचकर मैजिक गाड़ी में मिले कागजात के आधार पर शव का शिनाख्त करते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दिया और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने हत्या की आशंका भी व्यक्त किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal