
गांधीजी को पुपांजलि अर्पित करते एस.एन. जाजू
रेणुकूट, ।राट्रपिता महात्मा गाँधी की 150वीं और पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर स्त्रीजी की 116वीं जयन्ती एवं हिण्डाल्को पुस्तकालय स्थापना दिवस समारोह हिण्डाल्को मनोरंजनालय हॉल में बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के मुखिया सतीश एन. जाजू ने वरिष्ठ अधिकारियों डॉ0 जगपाल सिंह, अजीत कुमार तिवारी तथा अन्य अधिकारियों व मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ गाँधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्जवलित करके इन महापुरुशो को अपनी श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर मौसमी चक्रवर्ती ने सुमधुर भजनों से पूरे वातावरण को भक्ति भाव से ओप-प्रोत कर दिया। हिण्डाल्को मनोरंजनालय के सहायक प्रबंधक, राजेश सिंह इन्दोलिया ने गाँधीजी व शास्त्रीजी के जीवन पर प्रका डालते हुए हिण्डाल्को पुस्तकालय एवं वाचनालय तथा मनोरंजनालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सहकर्मियों को गाँधी एवं शस्त्री जयन्ती की बधाई देते हुए मुख्य अतिथि श्री जाजू ने सभी से गाँधीजी एवं शस्त्रीजी के आर्दशो पर चलने का आहवान किया। श्री जाजू ने लोगों से सिंगल यूज़्ड प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने तथा स्वच्छता के लिए स्वतः प्रेरित होकर इसमें भागीदारी करने का आहवान किया। अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने गाँधीजी एवं शस्त्रीजी के चित्रों पर पुपान्जलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन संजय सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कार्यक्रम में वरिठ अधिकारियों के साथ-साथ मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी, कर्मचारी, विभिन्न खेलों के खिलाड़ी व रेणुकूटवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal