
गुरमा सोनभद्र 2अक्टुबर के शुभ अवसर पर जिला कारागार में जेल अधीक्षक मिजाजी लाल व्दारा ध्वजारोहण के पश्चात महान विभूतिया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन कर उनके आदर्शो के सम्बन्ध में बंदियों को जानकारी दी।
इसके पश्चात सायं शासनादेश के तहत दो बंदियों को सम्मान पुर्वक जमानत धनराशि 6000 रुपया समाज सेवी डी डी गुप्ता व्दारा जमा कर रिहा करा दिया गया।
सितम्बर सिंह गौड़ उर्फ समेरा पुत्र स्व गोविन्द थारा 8/20एन डी एस एक्ट तहत अनुरुद्ध का था जिसका जमानत धनराशि 1000रुपया व कतवारू यादव पुत्र नान्हक यादव बेलकप सोनभद्र धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत अनुरुद्ध का जमानत धनराशि 5000रूपया जमा कर जेल अधीक्षक व्दारा सम्मान पुर्वक दोनों बंदियों को रिहा कर दिया गया। दोनों हंसी खुशी अपने घर को विदा हो गये।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal