चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे)
विश्व हिन्दू परिषद की मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के द्वारा स्थानीय रेलवे रामलीला प्रांगण में कन्या पूजन डा सत्येंद्र आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री माननीय अम्बरीष जी ने कहा कि हिंदू समाज
मातृशक्ति का सम्मान अनादिकाल से करता आ रहा है। धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना, विश्व का कल्याण हो का भाव अपने मन
धारण करने वाले हम हिन्दू ही है। माननीय अम्बरीष जी ने कहा कि नवरात्र में कन्या पूजन अध्यात्मिक दृष्टि से बड़ा महत्वपूर्ण होता है। सभी शुभ कार्यों का फल प्राप्त करने के लिए कन्याओं का पूजन समारोह पूर्वक किया जाता है। कन्यापूजन से सम्मान,लक्ष्मी,विद्या, और तेज प्राप्त होता है। तथा विध्न,भय और शत्रुओं का नाश होता है।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर छोटे लाल खरवार ने कहा कि हिंदू समाज की जिन कन्याओं का पूजन कभी नहीं होता आज उन सेवा बस्ती के परिवार की कन्याओं का पूजन करके समाज को जाती बिरादरी में बांटने की बात करने वाले लोग को विश्व हिन्दू परिषद ने करारा जवाब दिया है इस प्रकार के समारोह होते रहने से धर्मांतरण करने वाले लोगों की बोरिया बिस्तर बंध जाएगा। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रांत के सत्संग प्रमुख नरसिंह त्रिपाठी ने स्वागत भाषण जिला
उपाध्यक्ष जनार्दन जी तथा संचालन अधिवक्ता धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हनुमान प्रसाद पांडेय, सुरेश तिवारी, धर्मराज सिंह बघेल,विधासंकर पांडेय, जगमंदर अग्रवाल, सत्प्रताप जी, सतीश जी,विशाल पांडेय जिलाध्यक्ष भाजयुमो, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, प्रदीप अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, अमलेश सोनकर,महेंद्र केशरी, सुनील सिंह एटीए,किरन मोदनवाल, दिनेश रावत, श्याम सुंदर मिश्र, लोग उपस्थित रहे इस दौरान कुल १०८ कन्याओं का विधि विधान से मंत्रोच्चार के बिच पूजन किया गया।