
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से तहसील क्षेत्र घोरावल के जुडौली कोलानी मे शिवकुमार यादव पुत्र रामबहाल का दो मंजिला (कोठा) कच्चा मकान भरभराकर गिर गया। भुक्तभोगी ने बताया खपरैल का एक ही मकान था जो बरसात में गिर गया गरीबी की वजह से घर का निर्माण नही हो सका परिवार में माता-पिता के शिवाय मेरा परिवार गिरे घर के बाहर रहने को मजबूर हैं गृहस्थी का सारा सामान भी घर के बाहर पडा हुआ है। हल्का लेखपाल को मकान गिरने की सूचना दे दी गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal