चोपन सोनभद्र।आज दिनांक 02/10/2019 को उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी मिर्जापुर उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उ0नि0 श्री गिरजाशंकर यादव उ0नि0 शिवनाथ सिंह मय हमराह कां0 साहब लाल यादव,के द्वारा रेलवे स्टेशन चोपन पर चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग रेलवे स्टेशन चोपन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के दक्षिणी छोर पर बनी रोलिंग परीक्षण रूम के दरवाजे के पास एक शातिर किस्म का अपराधी जिसका नाम अविनाश कुमार उर्फ गोलू पुत्र स्व0 महेन्द्र प्रसाद निवासी वार्ड नं0 8 दर्जी मार्किट रेनुकूट थाना पिपरी जिला सोनभद्र उम्र 22 वर्ष है जिसके पास से 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी के 6 अदद मोबाइल भिन्न भिन्न कंपनियों के कीमती लगभग 52000/-रु0 का बरामद हुआ जिसको दिनांक 01/10/2019 को समय 22:00 बजे पर गिरफ्तार किया गया उक्त अभियुक्त सक्रिय अपराधी है जो लगातार ट्रेनों में अपराध कर रहा था जिसकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया
पंजीकृत आभियोग
1- मु0अ0सं0 143/19 धारा 21/22 ndps act से सम्बंधित 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।
2- मु0अ0सं0 144/19 धारा 411,414 ipc से 6 अदद चोरी के भिन्न भिन्न कम्पनी के मोबाइल कीमती 52000/- बरामद हुआ।