समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – आज बीआरसी परिसर में दो अक्टूबर गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह के अवसर पर अध्य्यापक सहित छात्र छात्राओं संघ प्रभात फेरी किया गया । तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम कर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी दुद्धी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यर्पण एवं पुष्पांजलि किया गया । खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बच्चों को स्वच्छता का संदेश एवम् गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया।वही इनरव्हील क्लब के द्वारा दीवार घड़ी व सभी शिक्षिकाओं को डायरी व पेन देकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर एबीआरसी नीरज कुमार , संतोष कुमार सिंह , प्रधानाध्यापक शकील अहमद खान,शैलेश मोहन,इनरव्हील क्लब से राखी जायसवाल, मनोरमा जायसवाल, माधवी जायसवाल,लीना जायसवाल, तारा जायसवाल, अमृता, चिन्ता जायसवाल,लता देवी सहित समस्त अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं के साथ मौजूद रहे।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal