
नई दिल्ली। फ्रांस ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज के इस ऐतिहासिक दिन गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर फ्रांस भारत के साथ मिलकर महात्मा को श्रद्धांजलि देता है।’ उन्होंने कहा कि गांधी जी की अहिंसा और समावेशिता की महान विरासत असमानता और जलवायु परिवर्तन जैसे वैश्विक मुद्दों से निपटने के लिए आज भी प्रासंगिक मार्गदर्शक सिद्धांत बने हुए हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal