शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- बाजार सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में शारदीय नवरात्रि पर्व आते ही दुर्गा पूजा समितियों के द्वारा जगह-जगह भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कार्य कोलकाता से आए कलाकारों के द्वारा कराया जा रहा है। दुर्गा सप्तमी तिथि के दिन समस्त पंडालों मे भव्य माँ दुर्गा की प्रतिमा गुरुजनों के वेदमंत्रों के मंत्रोच्चारण से देवी-देवताओं की प्रतिमा मे प्राण स्थापना यजमान
की उपस्थिति में कराया जाता है और दशमी तिथि को हवन यज्ञ के बाद माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता हैं। वहीं दूसरी तरफ राजपुर रोड पर नवरात्रि के अवसर पर प्राचीन हनुमान मंदिर को भव्य तरिके से सजाया गया है प्राचीन मंदिर बडहर रियासत की महारानी कुंवर वेद शरण ने हनुमान जी की स्थापना की थी क्ई वर्षों बाद मंदिर का कायाकल्प
गुरुकुल एकेडमी स्कूल के प्रबंधक नीलम अग्रवाल ने कराया और मंदिर प्रांगण में माता दुर्गा सहित राम जानकी की प्रतिमा स्थापित किया गया। शारदीय नवरात्रि पूजा आते ही बाजारों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी साज-सजावट से रौनकता देखते ही बनती हैं।