सोनभद्र। 1-‘‘ स्वच्छता ही सेवा ’’ सफाई अभियान के तहत 02 अक्टूबर, 2019 को प्रातः 8.30 बजे से राबर्ट्सगंज शहर से बढ़ौली चौराहा से जिलाधिकारी खुद सफाई का महाश्रमदान करके राबर्ट्सगंज शहर को आदर्श शहर का रूप देंगें।
2-राबर्ट्सगंज शहर के 75 स्थानों को चयनित करते हुए महाश्रमदान करके पॉलिथीन मुक्त किया जायेगा, जिसमें सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, स्कूलों के वालेन्टियर, स्वयंसेवी संगठन, सफाई कर्मी व आम नागरिक करेंगें प्रतिभाग।3-जिलाधिकारी ने राबर्ट्सगंज शहर के साथ ही जिले को पॉलिथीन मुक्त कराने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों,स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों, मीडिया के पदाधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से 02 अक्टूबर को महाश्रमदान करने की अपील की।
सोनभद्र।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम स्वयं गॉधी जयन्ती के मौके पर राबर्ट्सगंज शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए प्रातः 8.30 बजे बढ़ौली चौराहा से महाश्रमदान करेंगें। साथ ही राबर्ट्सगंज शहर के 75 गंदे स्थानो को चिन्हित करके पॉलीथीन मुक्त करने का वीणा उठाया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि व्यक्तिगत सफाई के साथ ही सामुदायिक सफाई के साथ ही जिले को पॉलिथीन मुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि राबर्ट्सगंज शहर के 75 गंदे स्थानों को चिन्हांकित किया है, जिसमें नगर पालिका परिषद व पंचायत राज विभाग के सफाई कर्मियों के साथ ही अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतनिधिगण, प्रबुद्धजन, मीडिया के पदाधिकारीगण, षिरकत करेंगें। जिलाधिकारी ने जिले के सफाई कर्मियों, जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों, मीडिया के पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से अपील किया है कि वे राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी के जयन्ती समारोह के अवसर पर, प्रधानमंत्री जी के ‘‘स्वच्छता ही सेवा ‘‘ अभियान के तहत सफाई के लिए महाश्रमदान करके जिले को साफ-सुथरा व पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें