उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में पाले जा रहे हैं अपराधी,विकाश शाक्य

सोनभद्र।

PUCL के प्रदेश संगठन सचिव विकाश शाक्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के संरक्षण में पाले जा रहे हैं अपराधी !
राजनीतिक दबाव में पुलिस मूकदर्शक है गुडविल के लिए पुलिस निर्दोष की हत्या कर रही है।
रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ बबलू सिंह की हत्या ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है, पुलिस भी राजनीति की शिकार हैं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं जनपद में नगर पंचायत चोपन के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद फिर आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव और फिर रेनुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष शिव प्रताप उर्फ बबलू सिंह की हत्या जनपद के इन तीन हत्याओं में एक चीज समान है की इन तीनों हत्या के आरोपी भाजपा से संबंध रखते हैं और भाजपा सुशासन की दावा करती है दरअसल वर्तमान समय में सोनभद्र उभरता हुआ आर्थिक जोन है और यहां वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है यहां पर लंबे समय से जनजाति एवं अनुसूचित जातियों का राजनीतिक समीकरण रहा है और उनकी बहुलता भी है परंतु जब से सोनभद्र में विधानसभा एवं नगर पंचायतों की सीटें सामान्य हुई है तब से यहां बाहुबलियों ने अपना अपना जोर आजमाना शुरू कर दिया है उन्होंने बताया कि नगर पंचायत रेनुकूट के पूर्व अध्यक्ष अनिल सिंह को शिकस्त देकर शिवप्रताप और बबलू सिंह ने यहां पद हासिल किया था अनिल सिंह जो भाजपा के कद्दावर क्षेत्रीय नेता माने जाते हैं उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर ओबरा विधानसभा में भी वर्ष 2012 में शुरू करने की कोशिश किए थे परंतु भाजपा ने टिकट देवेंद्र शास्त्री को दे दिया था इसलिए निर्दल किस्मत आजमाने लगे परंतु रेणुकूट में बनाई गई राजनीतिक जमीन पर बबलू सिंह का कब्जा को बर्दाश्त नहीं कर पाये और इतने बड़े घटना को अंजाम दे दिया इस तरह से इम्तियाज अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत चोपन की भी हत्या खनन क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर घटी थी जब इम्तियाज अहमद ने क्षेत्रों में अपना पांव मजबूती से जमा लिया तो कई भाजपा के लोग उखड़ने लगे इम्तियाज की हत्या करा दी गई इसी प्रकार से आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेश यादव द्वारा संस्कृत महाविद्यालय में फर्जी नियुक्ति एवं बड़े घोटाले को उजागर किया जिसमें भाजपा के लोग लाभ अर्जित किए थे जिनके खिलाफ पुलिस ने भी आरोप पत्र दाखिल किया था उन्हें भी गोली मारकर हत्या कर दी गई सोनभद्र के ही नहीं प्रदेश के अंदर भी इस तरह की घटनाएं आम तौर पर हो चली है प्रदेश के अंदर हत्या बलात्कार लूट जैसे वारदात बड़े हैं और राजनीतिक दबाव में पुलिस मूकदर्शक गुडविल के लिए निर्दोषों की हत्या की गई हैं और अपराधी सरकार के संरक्षण में पाले जा रहे हैं श्री शाक्य ने जनता से अपील की है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके और तानाशाह के जगह लोकतंत्र कायम करें।

Translate »