स्वीकृत खनन स्थलों पर तौल मशीन एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा स्थापित करने का निर्देश

सोनभद्र।खान अधिकारी, सोनभद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय, उ0प्र0, खनिज भवन, लखनऊ के निर्देशानुसार 27 सितम्बर, 2019 द्वारा उत्तर प्रदेश उप खनिज (परिहार) (47वां संशोधन) नियमावली, 2019 में ई-निविदा सह ई-नीलामी के माध्यम से खनिज क्षेत्रों को परिहार पर दिये जाने के सम्बन्ध में किये गये कतिपय संशोधन एवं प्रदेश में खनिजों के परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किये जाने के सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म, उ0प्र0 शासन लखनऊ की अध्यक्षता में 30 सितम्बर, 2019 को अपरान्ह 1.00 बजे से 3.00 बजे तक वीडियो कान्फ्रेंसिंग की गयी। उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिले के समस्त खनन पट्टाधारको को सूचित किया गया कि स्वीकृत खनन स्थलों पर तौल मषीन एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरा स्थापित करा लें। उक्त के अतिरिक्त खनिजों के परिवहन में सम्बन्धित ट्रान्सपोर्टरों को निर्देशक किया गया कि उ0प्र0 शासन के पोर्टल पर वाहनों के पंजीकरण हेतु खनिज कार्यालय पर 03 अक्टूबर, 2019 से 05 अक्टूबर, 2019 तक शिविर में उपस्थित होकर वाहनों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।

Translate »