सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा खोखला साबित हो गया है। जिसको लेकर आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले के तीनों तहसील में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सदर तहसील के पार्क में धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह किया और चुनाव बाद ही डीजल पेट्रोल ,रसोई गैस और बिजली को दरों में बेतहाशा वृद्धि , यातायात नियमो के नाम पर जुर्माना में कमरतोड़ वृद्धि कर जनता को प्रताड़ित किया रहा है। गरीबो के खाद्यान्न वस्तुओं के मूल्यों में वृद्धि , किसानों को खाद बीज की किल्लत , अपराधों में बेतहाशा वृद्धि आदि से जनता त्रस्त हो गयी है। पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है जंगलराज कायम है। बीती रात जिले के रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष की गोलो मारकर हत्या कर दिया जाता है , बेटियां सुरक्षित नही है , अपराध की घटनाएं चरम पर है इसलिये हम कह सकते है कि योगी मोदी की सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है। वही जिलाध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आज जिले के घोरावल में पूर्व विधयाक रमेश दूबे , दुद्धी में रवि गोंड़ और सदर तहसील में धरना प्रदर्शन किया गया है। हमारी मांगो में कमर तोड़ महंगाई , किसानों की समस्या, बेरोजगारी , प्रदेश की कानून व्यवस्था , अपराधों में भारी वृद्धि, भ्रष्टाचार , स्वास्थ्य सेवाएँ ठप्प, जौहर विश्व विद्यालय में राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा अत्याचार तत्काल बन्द हो , सांसद आजम खां पर फर्जी मुकदमे वापस हो , महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं बढ गयी हैं , अल्प संख्यको पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे है , अवस्थापना सवुविधाये बिजली , पानी व सड़क का अभाव , भाजपा राज में प्रदेश का विकास ठप्प है और जिले में बीती रात रेणुकूट नगर पंचायत अध्यक्ष के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग शामिल है। इस मौके पर सईद कुरैशी , अनिल यादव , हिदायत उल्ला खां , महफूज खां , ओम प्रकाश त्रिपाठी , रामसेवक यादव , कामरान उल्ला खां , जावेद कुरैशी , अशोक पटेल , इरफान खां , आनन्द चौबर , दीपक केशरी , वेदमणि शुक्ला , सैफ वारसी , उपेन्द्र यादव , नौशाद आलम , बुल्लर साई , प्रमोद यादव , मनीष तिवारी , विजय शंकर जायसवाल , अमित केशरी , अमित रंजन , कमला प्रसाद , निर्मल यादव , इंद्रावती , राधा सिंह , गुड्डू चन्द्रवँशी , गुलाम यासीन , जुनैद अंसारी समेत सैकड़ो की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।