प्रदेश में ध्वस्त शासन के खिलाफ समाजवादियों ने दिया एक दिवसीय धरना

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी।प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार ,कमरतोड़ महंगाई , कर्ज में डूबे किसानों की लगातर हो रही आत्महत्याएं , बेरोजगारी ,कानून व्यवस्था ध्वस्त ,बिना रिश्वत कोई कार्य नही , आजम खान का उत्पीड़न,महिलाओं के साथ छेड़खानी,बालात्कार, अल्पसंख्यको पर लादे जा रहे फर्जी मुकदमें, बिजली ,पानी ,सड़क का अभाव ,कनहर विस्थापितों को मुआवजा देने में हिहाहवाली ,विस्थापितो को विस्थापन पैकेज के नाम पर 20 से 50 हजार की हो रही अवैध धन उगाही ,बालू गिट्टी मोरम दाम में बेहताशा वृद्धि को लेकर आज दुद्धी विधान सभा के सपाइयों ने तहसील प्रांगण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया और

सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया।धरना को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता त्रस्त है और कोई भी किसी पीड़ित का सुनने वाला नही है ।जुबेर आलम ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता के साथ धोखा देने की काम कर रही है इस सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नही।सपा नेता अवधनारायण ने कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी को घर बनवाना सपना हो गया है जो बालू सपा सरकार में 700 रुपये प्रति ट्राली के हिसाब से मुहैया हो जाती थी आज 35 सौ से 4 हजार रुपये प्रति ट्राली बेचा जा रहा है और यह सब भाजपा नेताओं के संरक्षण में हो रहा है।अंत में सपाइयों ने संयुक्त रूप से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।इस मौके पर रवि गौड़ उर्फ़ बड़कू ,सेकरार अहमद ,हरिशंकर यादव , अंजनी यादव , जुल्फेकार अली, नागेंद्र यादव , कन्हैया यादव के साथ दर्जनों सपाई मौजूद रहें।

Translate »