
बबलू सिंह
वाराणसी
वाराणसी के कैंट थानाक्षेत्र स्थित सदर तहसील में सोमवार सुबह पल्सर सवार हमलावरों ने दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर नितेश उर्फ बबलू सिंह (32) की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक को छह गोलियां मारीं। हालांकि प्रॉपर्टी डीलर के पास भी पिस्टल थी मगर उसे संभलने तक का मौका नहीं मिला। अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर ही वह ढेर हो गया।जानकारी के मुताबिक बबलू सिंह सोमवार सुबह 10 बजे तहसील सदर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि आशापुर निवासी बबलू किसी जमीन के सिलसिले में यहां आया था। तहसील में अभी अधिवक्ताओं और वादकारियों की आवाजाही शुरू ही हुई थी, उसी समय पल्सर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बबलू पर फायरिंग शुरू कर दी।फाइरिंग के हमलावर फरार हो गये।बबलू सिंह की मौत हो गयी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal