सोनभद्र।आज उत्तरप्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल( पूर्व माध्यमिक ) शिक्षक के बैनर तले जिले के समस्त शैक्षिक संगठन प्राथमिक शिक्षक संघ, विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन,यूटा,टेट मोर्चा ,अटेवाआदि सभी संगठन ने प्रेरणा ऐप की विभिन्न तकनीकी कमियों जिसके कारण इसे स्वीकार करना सम्भव नही है ,के विरोध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया।
जिला अध्यक्ष रविभूषण सिंह ऐप की विभन्न कमियों जैसे ऐप में सुरक्षा का कोई इन्तजाम नहीं है। ऐप के इंस्टाल करते ही हमारी समस्त व्यक्तिगत सूचना भी स्वतः उसके पास चली जायेगी,प्रेरणा ऐप को प्रेरणा यू.पी.इनसे जोड़ा गया है।
ऐप द्वारा जो डेटा भेज जायेगा Godadday. com के सर्वर पर स्टोर होगा ,यह अमेरिका के अजिजोना स्टेट की कम्पनी है। जो अपने सर्वर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों का डेटा स्टोर करता रहेगा जो अत्यंत खेद जनक है। प्राथमिक शिक्षक संघ के अशोक सिंह से ने कहा कि हमे किसी भी हाल में इस एप्प को डाउनलोड नही करना है।धरने को इंदुप्रकाश सिंह,अशोक तिवारी,शिवमअग्रवाल समेत अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षकों ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धीरेन्द्रपति तिवारी ने किया।
धरने में घोरावल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सिंह,रावर्ट्सगंज अध्यक्ष कमलेश सिंह,बभनी अध्यक्ष सूर्यप्रकाश सिंह,रुद्रप्रकाश,संजय सिन्हा, संदीप पांडेय, श्रीनारायण वर्मा, श्रवण द्विवेदी, यूटा के राकेश सिंह,आशा भारती समेत सैकड़ों शिक्षक एवम शिक्षिकाएं उपस्थिति रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal