
सोनभद्र/दिनांक 30 सितम्बर, 2019।परिषदीय स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता यानी सभी जरूरी-जरूरतों को पूरा करने में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी, यूनिसेफ व वास के पदाधिकारी टीम भावना से लगकर स्कूलों की साफ-सफाई, पेयजल व शौचालय आदि के ग्रेडिंग में 5 स्टार का स्तर प्राप्त करने के लिए अपेक्षित बिन्दुओं से आच्छादित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करके परिषदीय सभी स्कूलों को बेहतर बनाया जाय।उक्त निर्देश जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने सोमवार को परिषदीय स्कूलों के शिक्षा के गुणवत्ता के अलावा स्कूलों में स्वच्छ स्कूल के लिए साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व शौचालय की व्यवस्था के आधार पर विभिन्न स्तरों पर की जाने वाली मानीटरिंग के आधार पर स्वच्छ स्कूल के क्रम में 5 स्टार ग्रेड प्राप्त करने की समीक्षा करते हुए दियें। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद वास के पदाधिकारी को दायित्वबोध कराते हुए नाराजगी जाहिर की और समयबद्ध तरीके से स्कूलों के साफ-सफाई का ग्रेड बेहतर बनाने के लिए बेसिक षिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग से समन्वय स्थिपत कर अमलीजामा देने की नसीहत दी। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला पंचायत राज अधिकारी आर0के0 भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, यूनिसेफ के पदाधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए परिषदीय स्कूलों की बेहतर साफ-सफाई व शासन स्तर से निर्धारित स्वच्छता सम्बन्धी ग्रेडिंग के स्टारों का मानक पूरा करने के बेहतर कार्ययोजना टीम भावना से तैयार करके अमल में लाने की ताकीद की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal