घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा)17 जुलाई को उभ्भा गांव में भूमि विवाद में को लेकर हुए नरसंहार में 11 लोगों की जान चली गई व 25 से अधिक लोग घायल रहे। इस घटना में शामिल फरार चल रहे 14 आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वारंटियों पर दस दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया।

इनामी वारंटियों में से अब तक चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी अभी फरार हैं।
पुलिस के मुताबिक नरसंहार मामले में 28 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसी आधार पर सबकी गिरफ्तारी की गई। बावजूद इसके 14 आरोपित फरार रहे। बार-बार दबिश देने के बाद भी गिरफ्त में नहीं आए तो न्यायालय से वारंट जारी हुआ। वारंट जारी होने के बाद ही एसपी प्रभाकर चौधरी ने फरार आरोपितों पर इनाम घोषित कर दिया। उसमें नामजद अनिल सिंह गुर्जर पुत्र देवनंदन सिंह तथाउसका सगा भाई सुनील कुमार सिंह पुत्र देवनंदन निवासीगण ग्राम बगदरा थाना गढ़वा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश भी रहे। उन दोनों को सोमवार को हिंदुवारी तिराहे पर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी करने में स्वाट टीम से बृजेश सिंह अपने साथ हमराहियों जितेंद्र पांडेय, जगदीश मौर्य, हरिकेश, जितेंद्र सिंह आदि के साथ रहे। तथा घोरावल चौकी इंचार्ज मोहम्मद अरशद,कांस्टेबुल लवलेश पांडेय तथा फुज्जैल अहमद रहे।बताया गया कि पुलिस आरोपितों की तलाश में जगह जगह घूम रही है।उसी समय मुखबिर की सूचना पर उन दोनों को पकड़ा गया। आर्म्स एक्ट एवं विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी चन्द्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि अन्य आरोपितों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal