रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाने में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा,दशहरा को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में श्री यादव ने क्षेत्र में होने वाले दुर्गा पूजा के पंडालों की जानकारी ली और बताया कि इस वर्ष थाना क्षेत्र में 20 पूजा पंडाल हैं। इस वर्ष नए पंडालों को बनाने की अनुमति नही हैं,
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मीट मांस की दुकानों को नवरात्र में बंद कराए जाने के लिए दिए गए पत्र के बारे में बताया कि दुकानों में पूरी तरह से ढकने के लिए बोल दिया गया हैं खुले में कोई भी बिक्री नही करेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह,ग्राम प्रधान ब्रम्हांन्द,जगरनाथ,लक्ष्मी कसेरा,सुरेन्द्र अग्रहरी नरेन्द्र कुमार के साथ साथ सम्भ्रांत व्यक्ति शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal