उत्कृष्ट कार्यस्थलीय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए अमलोरी को गोल्ड और ककरी को सिल्वर अवॉर्ड मिले
सिगरौली।नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के अमलोरी एवं ककरी कोयला क्षेत्रों को प्रतिष्ठित एपेक्स इंडिया ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड सेफ्टी अवॉर्ड मिले हैं। मेटल एंड माइनिंग सेक्टर में उत्कृष्ट कार्यस्थलीय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमलोरी क्षेत्र को गोल्ड और ककरी क्षेत्र को सिल्वर अवॉर्ड हासिल हुए।
ककरी क्षेत्र की ओर से स्टाफ अधिकारी (खनन) श्री एस॰ के॰ सिंह एवं स्टाफ अधिकारी (उत्खनन) श्री आर॰ एस॰ सिंह ने मंगलवार को गोवा में एपेक्स इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘एपेक्स इंडिया एक्सिलेंस अवॉर्ड 2019’ समारोह में क्षेत्र को मिला अवॉर्ड ग्रहण किया।
एनसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री पी॰ के॰ सिन्हा एवं निदेशक मंडल ने अमलोरी एवं ककरी क्षेत्रों की इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम अमलोरी एवं टीम ककरी को बधाई दी है और दोनों कोयला क्षेत्रों में भविष्य में भी इसी प्रकार की उत्कृष्ट कार्यस्थलीय स्वास्थ्य एवं सुरक्षा कायम रहने की कामना की है।
गौरतलब है कि इसी श्रेणी में एनसीएल के ही झिंगुरदा क्षेत्र को प्लेटिनम अवॉर्ड मिला है।