सोनभद्र।ध्वजापूजन तथा ध्वजारोहण करनवरात्रि उत्सव की सुरुआत आज जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर के भक्तों ने किया । यजमान गिरीश पाण्डेय ने बताया खराब मौसम को शांत करने तथा निर्विघ्न रुप से नवरात्रि उत्सव मनाने के लिए आज माता के दरबार मे ध्वजारोहण कर प्रार्थना की गई है ।
राहुल और राम जी चच्चा ने बताया पंडाल मे माता की प्रतिमा पांच तारीख को स्थापित किया जायेगा ।
स्थापना का समय दोपहर तीन बजे से शाम छः बजे तक आरती कर लिया जायेगा ।व्यवस्थापक आशीष केशरी ने बताया मूर्ति विसर्जन के अगले दिन दस अक्टूबर को विगत वर्ष की भांति विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा ।जिसमे उपस्थित होकर प्रसाद प्राप्त करने का आग्रह भी आशीष ने किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal