शव लेकर आई एम्बुलेंस को ग्रामीणों ने रोका

जिला पंचायत ग्राम प्रधान व थानाध्यक्ष के आश्वाशन के बाद एम्बुलेंस को किया मुक्त

मामला म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह का

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुंडाडीह में गाजियाबाद बाद कमाने गये किशोर की रविवार को पैतृक आवास पर शव पहुचने से कोहराम मच गई शव पहुचते महिलाएं दाहाड मार कर रोने लगी तथा ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को अपने कब्जे में लेकर मुआवजा की मांग पर अड़ गए जिन्हें ग्राम प्रधान कुंडाडीह राम सुधार ने काफी समझाया लेकिन ग़ुस्साये ग्रामीण ने बात मानने से इनकार कर एम्बुलेंस नही छोड़ने की जिद पर अड़े रहे धटना की खबर सुनते

जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ मौके पर पहुँच थानाध्यक्ष म्योरपुर से बात कर उक्त ठेकेदार द्वारा मुआवजा दिलाए जाने की बात कर ग्रामीणों को बताया तथा समझाया तब कही जा ग्रामीण माने और एम्बुलेंस को जाने दिया।किशोर के साथ काम करने गया दिनेस ने बताया कि किरीब छः दिनों पहले राम बाबू पुत्र माता प्रसाद 16 को बुखार आया था इलाज के लिये हम लोग उसे वहाँ अस्पताल ले जाकर इलाज कराये थे डॉक्टर ने कमजोरी बताते हुए दवा दिया था दूसरे दिन फिर राम बाबू का सर में दर्द हो गया जिसे दुबारा इलाज के लिये अस्पताल ले जाया गया इलाज के बाद तवियत सही हो गया था हम लोग घर पर आकर रोटी साथ मे खा कर सो गए किरीब दो बजे रात में राम बाबू को तेज खासी आने लगी थोड़ी देरी बाद मौत हो गया जिसका शव आज अपने गांव लेकर आया गया है यही

ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़ के समझाने के बाद मृतक के घर वाले अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए थे।वही थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि मृतक के पिता थाने पर आकर अपनी गरीबी का हवाला देते हुए शव मंगाए जाने की बात कही थी जिसे गम्भीरता से लेकर गाजियाबाद पुलिस से बात कर शव को एम्बुलेंस से मृतक के पैतृक आवास कुंडाडीह भेजने की बात कही गयी थी गाजियाबाद पुलिस ने थानाध्यक्ष की बातों को गम्भीरता से लेते हुए किशोर का शव आज भेजवा दिया।बताया कि मृतक के घर वाले दास संस्कार कर गाजियाबाद चले जाएं वही जाकर पुलिस में ठेकेदार के खिलाप तहरीर दे।

Translate »