
सोनभद्र।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र प्रभाकर चौधरी के दिशा निर्देशन में जनपद में नक्सल विरोधी गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु चौकी प्रभारी सुअरसोत द्वारा उपलब्ध पी.ए. सी.बल के साथ ग्राम उजारी टोला एवं तेनूडाही के जगलों में सघन काम्बिंग की गयी एवं ग्राम तेनूडाही मे लोगों के साथ जनचौपाल किया गया ।

SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal