समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी।कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में शनिवार को लगातार हो रही बारिस के कारण कच्चा मकान धरासायी हो गया।गलिमत यह रही कि जिस समय घर गिरा उस समय उस घर में कोई नही था वर्ना एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन परिवार बाल बाल बच गया जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली।हालांकि खपरैल का कच्चा घर गिरने से राधेश्याम पुत्र काशी निवासी दिघुल का परिवार फ़िलहाल बेघर हो गया है और उसी घर में बचे कुछ हिस्से में फ़िलहाल शरण ले रखीं है लेकिन अगर लगातार बारिश होती रही तो वह भी खतरे से खाली नहीं हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal