शाहगंज।सोनभद्र (सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे मे जिला सहकारी संघ की गोदाम के सामने खुले में मांस की बिक्री होने से आस-पास के निवासियों मे आक्रोश व्याप्त है जिसको लेकर सीएम पोर्टल एवं सोशल मीडिया पर भी स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत दर्ज किया गया है। बाजार निवासी हरिबंश ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर खुले आसमान में मछली की बिक्री पर आपत्ति जताई है और बिक्री स्थल के बगल से मरी माता देवी के यहाँ जाने का रास्ता है जहाँ से पूजा अर्चना करने वाली महिलाओं को भी आने जाने मे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। विजय केशरी ने भी कहा कि खुले में मांस की बिक्री से दुर्गंध आने के कारण आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है और शाम होते ही शराबियों का जमावड़ा इकट्ठा होने लगता है आऐं दिन नशे में मारपीट एवं गाली गलौज से घर व बाजार में जाने वाली महिलाओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कस्बे के पंकज केशरी, सत्यप्रकाश, राधेश्याम,राधे, गोबिन्द सहित अन्य लोगों ने मांस की बिक्री को बाजार के बाहर कराने की मांग जिला प्रशासन से की है।