समर जायसवाल -दुद्धी।आज शाम 6 बजे दुद्धी कोतवाली परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल अभय नाथ त्रिपाठी ने दुद्धी पुलिस सर्किल के सभी थानाध्यक्षो की क्लास ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने थानों में दर्ज मुकदमों की विवेचनाओं में हो रहे विलंब पर कई थाना अध्यक्षों को फटकार लगाई और मुकदमो के विवेचना को विवेचना कर शीघ्र न्यायालय में प्रेषित करने का निर्देश दिया ।कई थानों में लंबित विवेचनाओं की विलंब से विवेचना पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।बैठक में सर्किल के सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि रामलीला ,नवरात्र ,दुर्गा पूजा त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए अराजक तत्वों व
शरारती तत्वो पर कड़ी निगरानी रखें।दुर्गा पूजा पंडालों पर भी पैनी नजर रखे।अपर पुलिस अधिक्षक ने वांछित अपराधियों और पेशेवर अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए धर पकड़ अभियान चलाकर उन्हें कानून के हवाले करें।उन्होंने सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि अपराधियों की धर पकड़ और विवेचना में किसी प्रकार की कोताही किसी भी दशा में बर्दास्त नही किया जाएगा।ऐसे लापरवाह थाना प्रभारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कर दी जाएगी।आज गुरुवार की शाम करीब 7 बजे अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी ,सीओ दुद्धी संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के अलावा विंढमगंज ,म्योरपुर ,बभनी ,बीजपुर के थानाध्यक्ष के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगर में मार्च किया।पुलिस अधिकारियों का मार्च दुद्धी कोतवाली से संकट मोचन मंदिर होते हुए माँ काली मोड़ अमवार रोड़ से लेकर आदि स्थानों का पुलिस अधिकारियों ने घंटे भर भ्रमण किया और नगर के हालातों का जायजा लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal