
चोपन/सोनभद्र (अरविन्द दुबे)आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, काली पूजा तथा दशहरा को लेकर स्थानीय थाना परिसर में ओबरा पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर वर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर होने वाले दुर्गा पूजा एवं रामलीला के आयोजनकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया गया साथ ही मूर्ति विसर्जन के बारे में भी जानकारी ली गई इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान किसी भी व्यक्ति के तरफ से अगर अराजकता

फैलाया जायेगा तो उसके उपर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि आयोजन के समय सादे वेष में भी पुलिस के जवान मुस्तैद रहेंगे।वहीं नगर में बन रहे सभी पूजा पंडालों के बारे में कमेटी के लोगों से जानकारी ली गई तथा बन रहे पूजा पंडालों की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरिक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत अथवा परेशानी हो तो तत्काल सीयूजी नंबर 9454404275 पर सुचना दें। इस मौके परब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली,राजेश अग्रहरि,सुनील सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, विनोद सिंह, मनोज सिंह सोलंकी, सत्यप्रकाश तिवारी, मुकेश जैन,नेता यादव,शमशेर बहादुर सिंह, कुशल सिहं ,वही चोपन थाना सहायक प्रभारी निरीक्षक महेंद्र कुमार प्रजापति, चोपन कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह, डाला चौकी प्रभारी चन्द्र भान सिंह आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal