सोनभद्र।पूरी दुनिया में भारत देश की पहचान् मानवीय मूल्यों के आधार पर है,जिसे बचाये रखना देश के नागरिकों का दायित्व है । राष्ट्र से ही हम सभी हैं, और हम सभी से राष्ट्र है, अतएव राष्ट्रीय एकीकरण को बढ़ावा देना हम सभी का परम कर्तव्य है।
अनेकता में एकता ही भारत देश की पहचान है ,लिहाजा परोपकार की भावना से अपने दायित्वों को निभाये तभी ‘‘ जिला एकीकरण समिति की बैठक ‘‘ की सार्थकता सिद्ध होगी । उक्त बातें अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल वृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में ‘‘ जिला एकीकरण समिति तृतीय त्रैमासिक’’ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीं। अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल ने कहा की कौम,मज़हब और धर्म एक दूसरे के पूरक हैं, हर धर्म व मज़हब आपसी सौहार्द का पैगाम देता है।
उन्होंने कहा की देश को काफी कुर्बानियों/बलिदानों के बाद आजादी मिली है, देश की आजादी को अछूर्ण्य बनाये रखने के लिए ‘‘ राष्ट्रीय एकता ‘‘ काफी अहम है। उन्होंने अपने अपील में कहा की सभी नागरिकों को भारत देश की आजादी को मजबूती देने व विश्व कल्याण के लिए धर्म,भाषा,क्षेत्रवाद व व्यक्तिगत स्वार्थो से ऊपर उठ कर अपने दायित्वों को निरन्तर निभाना होगा। अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल ने कहा की विभिन्न धर्मो के त्यौहार आपसी मेल-जोल एवं भाई चारे का पैगाम देते हैं ,जिससे गंगा-जमुनी तहजीब को काफी बढ़ावा मिलता है।बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि देश के भविष्य का निर्माण करने वाले युवाओं को इतिहास के बारे में जरूर बतायें और गांवों में भाई-चारा बरकरार रखने के लिए हम एक-दूसरे के सुख-दुःख में सहयोग करें। हमारे अन्दर अगर सहयोग की भावना जागृत रहेगा, तो देश में एकता को बढ़ावा मिलता रहेगा। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नामित सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाओं को अमल में लाया जाय, ताकि एकीकरण की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने कहाकि शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाय, प्रशासन के साथ ही समाजसेवी संगठन भी मिलकर लोगों को जागरूक करें, ताकि शिक्षा का महत्व लोगों तक पहुंच सके और शिक्षा के लिए तत्पर हो सके। इस मौके अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पचायत दुद्धी राजकुमार अग्रहरी, लेखाधिकारी मदन गोपाल कसेरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी शषि भूषण शर्मा, समाजसेवी ओम प्रकाष त्रिपाठी, अमरेश चन्द्र पाठक, अभय सिंह, हरदेव नरायण तिवारी, हरिचरण, विष्णु तिवारी, अमरनाथ सहित गणमान्य जन मौजूद रहें। बैठक का संचालन शैलेष कुमार उपाध्याय ने किया।