— रामलीला कमेटी के महा प्रबंधक ने लगाया लोगो पर कमेटी को परेशान करने का आरोप
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncuranchal
म्योरपुर कस्बा में गुरुवार से होने वाले श्री रामलीला मंचन में स्थानीय लोगो द्वारा रामलीला प्रांगण में मिट्टी का टीला बना कर जबरियन ऊँचा कर देने का रामलीला कमेटी के महा प्रबंधक गौरी शंकर सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगातार आज 55 वर्षों से इसी स्थान पर श्री राम लीला मंचन किया जा रहा है लेकिन कुछ मनबढ़ किस्म के लोग रामलीला में व्यवधान डालने के फिराक में है जिससे मंडली और कमेटी दोनों परेशान हो रही है महा प्रबंधक ने थानाध्यक्ष म्योरपुर का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इस मौके पर रामलीला मंडली के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,प्रकाश अग्रहरि,मौजूद रहे।